ग्रेटर नोएडा में दिखेगी उत्तराखंड की झलक, 27 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम - 27 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम
नोएडा में 27 नवंबर को उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति सांस्कृतिक कार्यक्रम करेगी. इसमें उत्तराखंड की संस्कृति की झलक पेश की जाएगी. आयोजन का मकसद लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखना है.
नई दिल्ली/नोएडाः उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा ग्रेटर नोएडा में 27 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में मंगलवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें बताया गया कि उत्तराखंड के खाने से लेकर संस्कृति तक की प्रस्तुति देंगे.
समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने बताया कि रविवार, 27 नवंबर को धर्म पब्लिक स्कूल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम रात के बजाय दिन में दोपहर को 1 बजे से शुरू होगा और रात करीब 8 बजे तक चलेगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पादों के साथ-साथ पहाड़ी खान-पान के स्टाल भी लगाये जायेंगे.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ में सबसे पहले ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे उत्तराखंड मूल के मेधावी छात्र-छात्राओं, शहर के समाजसेवियों एवं चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले उत्तराखंड मूल के डॉक्टर्स को समिति द्वारा सम्मानित किया जायेगा.
समिति के महासचिव तारा दत्त शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर संस्था की वार्षिक पुस्तिका “देवभूमि स्मारिका–भाग 9” का भी विमोचन किया जायेगा. उसके बाद दोपहर 2 बजे से उत्तराखंड से आये देवभूमि गंगा सांस्कृतिक मंच के लोक कलाकारों द्वारा नॉन स्टॉप सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की जाएंगी.
कार्यक्रम में उत्तराखंड के लोकगायक मुकेश कठैत, प्रकाश काहला, सौरभ मैठाणी, हास्य कलाकार राजेश जोशी, लोक गायिका आशा नेगी, अनीशा रांगण, मेघना चंद्रा अपने लोक गीत संगीत के माध्यम से ग्रेटर नोएडा वासियों को पहाड़ की वादियों से रूबरू कराएँगे.
उन्होंने बताया कि मंच का संचालन उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजेश जोशी, उत्तराखंड समिति ग्रेटर नोएडा के उपाध्यक्ष डीएस नेगी एवं त्रिलोक पंवार संयुक्त रूप से करेंगे. इस दौरान कलाकारों द्वारा पारम्परिक वेशभूषा में देवभूमि उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध नन्दा देवी राजजात की झांकी प्रस्तुत की जाएगी. साथ ही "हम छौं उत्तराखंडी" नृत्य नाटिकाएं भी प्रस्तुत की जाएगी.
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि समिति का इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में रह रहे 2000 से अधिक उत्तराखंड के परिवारों व उनके बच्चों को अपनी संस्कृति से रूबरू कराना हैं.