दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबादः ATM से पैसे निकालने में मदद का झांसा देकर लगाता था चूना, दो आरोपी गिरफ्तार - Cheater arrested from Ghaziabad

गाजियाबाद में पुलिस ने दो ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम से पैसे निकालने में मदद करने की आड़ में लोगों का अकाउंट खाली कर देता था. पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से कई एटीएम कार्ड और स्वाइप मशीन बरामद किए हैं. दोनों आरोपी अंग्रेजी बोलकर लोगों को इंप्रेस करता था और इसके बाद चूना लगाता था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 26, 2023, 6:32 PM IST

घटना के बारे में जानकारी देते एसीपी रवि प्रकाश

नई दिल्ली/गाजियाबाद:अगर आप भी एटीएम मशीन पर जाकर रुपए विड्रॉ करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. किसी अनजान हाथों में अगर आप एटीएम कार्ड दे देते हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल साबित हो सकती है. गाजियाबाद में दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं, जिनसे अंतरराष्ट्रीय बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं. आरोपी उन लोगों को टारगेट करते थे, जिन लोगों को एटीएम मशीन से रुपए निकालने की ज्यादा जानकारी नहीं होती थी. आरोपी इंग्लिश बोलते हैं और अपने कम्युनिकेशन स्किल्स से इन लोगों को इंप्रेस कर लेते थे. उनसे उनका एटीएम कार्ड उनकी मदद के बहाने ले लेते थे और फिर जो करते थे, वह चौंकाने वाला है.

मामला गाजियाबाद में वेव सिटी थाना क्षेत्र का है, जहां पर एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से रुपए निकालने वाले दो शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से नगदी और पीओएस मशीन बरामद की गई है. इसके अलावा दर्जनों एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं, जो इन्होंने ठगी करके हासिल किए थे. दोनों आरोपी पढ़े लिखे हैं, लेकिन जल्द अमीर बनने के लालच में इन्होंने एटीएम कार्ड ठगी की वारदात अंजाम देना शुरू कर दिया था. पुलिस को पिछले एक महीने में सूचना मिली थी कि दर्जनों लोगों के साथ एटीएम बदलकर ठगी हुई है, जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी की गई है. इनका काम करने का तरीका बेहद शातिर है. अगर आप भी एटीएम मशीन पर रुपए निकालने के लिए जाते हैं तो इन आरोपियों के तरीके को समझना भी आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि आपकी एक गलती से आपका बैंक अकाउंट पूरी तरह से खाली हो सकता है.

ऐसे देते हैं वारदात को अंजामः एसीपी रवि प्रकाश के मुताबिक दो आरोपी अजहर और शादाब को पकड़ा गया है. यह आरोपी एटीएम का फ्रॉड किया करते थे. इनके पास से 72 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं, जिसमें सभी राष्ट्रीय बैंकों और अंतरराष्ट्रीय बैंकों के एटीएम कार्ड इनके पास मिले है. आरोपी बड़ी चालाकी से वारदात को अंजाम देते थे. यह उन लोगों को टारगेट करते थे, जिनको एटीएम की जानकारी होती थी. उनकी मदद के बहाने उनका एटीएम बदल दिया करते थे. आरोपियों के पास एक पीओएस मशीन बरामद हुई है. उस पीओएस मशीन के माध्यम से एटीएम का इस्तेमाल करके खाते में से रुपए निकाल लिया करते थे.

ये भी पढ़ेंः Friend's Brutally murder in Hyderabad: हैदराबाद में प्रेमिका को मैसेज और फोन करने पर दोस्त की बेरहमी से हत्या

आरोपियों में एक ग्रेजुएट है और एक बी फार्मा कर रहा है. आरोपी अजहर पर पहले से मुकदमे दर्ज हैं. उधर शादाब के ऊपर भी एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज है. आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं. जेल से अजहर ने हाल ही में छूटने के बाद फिर से वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ेंः Triple Murder in Delhi: पत्नी और दो बेटों को मौत के घाट उतार कर खुद की कलाई काटी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details