नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से अब लोगों का दम घुटने शुरू हो गया है. यहां कई इलाकों का प्रदूषण स्तर डार्क रेड जोन में पहुंच चुका है, जबकि दिवाली के त्योहार में अभी वक्त है. सांस लेने में परेशानी के साथ लोगों को आंखों में जलन भी महसूस होने लगी है. ऐसे में लोग घरों में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं बच्चों और बुजुर्गों के लिए प्रदूषण किसी आफत से कम नहीं है. हालांकि आप चाहें तो घर में नेचुरल एयर प्यूरीफायर यानि पौधों का उपयोग करने का भी विकल्प मौजूद है. दरअसल हम बात कर रहे हैं उन पौधों की, जिन्हें आप घर में रखकर हवा को शुद्ध कर सकते हैं.
करते है ये काम भी:वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बृजपाल एस त्यागी ने बताया कि एयर प्यूरीफायर की तुलना में इनडोर प्लांट्स एक बेहतर विकल्प हैं. इनडोर प्लांट्स प्रदूषित हवा में मौजूद नाइट्रस ऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड आदि गैस को अब्जॉर्ब कर हवा को साफ करते हैं. उन्होंने कहा कि एयर प्यूरीफायर हवा में नमी नहीं ला सकते, लेकिन पौधे ये काम भी कर देते हैं.