नई दिल्लीः प्रेमिका से अपमान का बदला लेने के लिए एक युवक ने उसका फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना कर उस पर अश्लील तस्वीर अपलोड कर दिया. उत्तर पूर्वी जिला की साइबर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से अपराध में इस्तेमाल एक मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड बरामद किया गया है.
डीसीपी जॉय एन टर्की ने बताया कि तीन फरवरी को एक युवती ने साइबर पुलिस स्टेशन ज्योति नगर में उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने और उसके अश्लील फोटो अपलोड करने के बारे में शिकायत दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआई मुनेश, हेड कांस्टेबल हर्ष और कॉन्स्टेबल विवेक नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान शिकायतकर्ता की अश्लील तस्वीरों और छेड़छाड़ की गई तस्वीरों वाले तीन इंस्टाग्राम अकाउंट पाए गए. शिकायतकर्ता का निजी मोबाइल नंबर भी इंस्टाग्राम अकाउंट में दर्ज पाया गया.
जानकारी के आधार पर तकनीकी सर्विलांस के जरिए इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने में इस्तेमाल मोबाइल फोन की लोकेशन गाजियाबाद के लोनी इलाके में ट्रेस की गई और आरोपी रोशन को लोनी के अंकुर विहार से पकड़ लिया गया. उसके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं. लगातार पूछताछ करने पर उसने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने की बात कबूल की और खुलासा किया कि कुछ समय पहले वह मुकुंद विहार करावल नगर में किराए के मकान में रहता था.