नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में 21 सितंबर से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित किया जाएगा. उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू करेंगी. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सहित अन्य लोग भी उपस्थित होंगे. मंगलवार को डीएम मनीष वर्मा ने ट्रेड शो के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इस ट्रेड शो में आपको एक ही छत के नीचे पूरे उत्तर प्रदेश की झलक दिखाई देगी. यह एक बी2बी और बी2सी इवेंट है, जो उत्तर प्रदेश की विकास गाथा में सामूहिक रूप से योगदान देने वाले कई क्षेत्रों को एक मंच प्रदान करेगा. साथ ही यह उन सभी को सहयोग दिलाने के लिए एक साथ लाएगा.
इस ट्रेंड शो में उत्तर प्रदेश के हर जिले से उद्यमी भी पहुंचेंगे. यहां बनारस की साड़ी, फिरोजाबाद की चूड़ियां, मिर्जापुर का कालीन और मेरठ के खेल के समान देखने को मिलेंगे. शो में यूपी के 75 जिलों से उत्पाद देखने को मिलेंगे. वहीं इस इवेंट में करीब 2 हजार से ज्यादा एक्जीबिटर्स शामिल होंगे और 60 देशों के करीब 400 बायर्स पहुंचकर उत्पादों का जायजा लेंगे. इस इंटरनेशनल इवेंट के लिए अब तक 70 हजार उद्यमी पंजीकरण करा चुके हैं.