नई दिल्ली/नोएडाःउत्तर प्रदेश सरकार ने बुलंदशहर जिले के खुर्जा और सिकंदराबाद तहसील के 55 गांवों को यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (येडा) में शामिल कर दिया है. सरकार के अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. इस तरह से येडा में कुल नोटिफाइड गांवों की संख्या बढ़कर 1,242 हो चुकी है. प्राधिकरण क्षेत्र को दिल्ली-हावड़ा रेलवे मार्ग, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) और नए नोएडा तक बढ़ा दिया गया है.
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि चोला को नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ने के लिए एक नई लाइन बनाने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा जाएगा. यह 16 किलोमीटर की दूरी को कवर करेगी. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर एक कार्गो टर्मिनल भी विकसित किया जा रहा है, जिससे माल की आवाजाही में आसानी होगी. उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान 2041 में नए अधिसूचित क्षेत्र को शामिल कर विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि छह जिले- गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा और आगरा को यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में शामिल किया गया है.