नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपो मार्ट के संयुक्त प्रयास से आगामी 21 से 25 सितंबर के बीच यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा. बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और इंडिया एक्सपो मार्ट की तरफ से एक्सपो मार्ट में पहले ट्रेड शो को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इसमें नोएडा व ग्रेटर नोएडा के तमाम उद्यमी शामिल हुए. इस ट्रेड शो की बैठक में उद्यमी एवं व्यापारियों को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के बारे में जानकारी दी गई.
दिल्ली के प्रगति मैदान में प्रत्येक वर्ष होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के व्यापारियों और उद्यमियों को वृहद स्तर पर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के मकसद से इस ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है. ट्रेड शो में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी व उद्योग विभाग के प्रभारी विशु राजा ने ट्रेड शो के बारे में जानकारी साझा की. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार नोएडा प्राधिकरण, इन्वेस्ट यूपी उद्योग बंधु के अधिकारी, व्यापार संघ और चेंबर्स के प्रतिनिधि, उधमी, निर्यातक और एक्सपो मार्ट के अधिकारी शामिल हुए. ट्रेड शो की बैठक के दौरान प्रमुख औद्योगिक व व्यापार संघों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.