दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मौत, कई अन्य घायल - delhi ncr crime news

Unknown vehicle hits many people in Noida: नोएडा में अज्ञात वाहन ने शनिवार देर रात करीब छह लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें वे घायल हो गए. घटना में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

Unknown vehicle hits many people in Noida
Unknown vehicle hits many people in Noida

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 26, 2023, 1:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज दो क्षेत्र स्थित सेक्टर 83 के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अज्ञात वाहन ने आधा दर्जन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. घटना शनिवार देर घटी, जब एक कंपनी के कर्मचारी अपने घर जा रहे थे. हादसे के बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. ये सभी कर्मचारी एक ही कंपनी के हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. वहां मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया गया कि घायलों को पुलिस ने ही अस्पताल में भर्ती कराया था. मरने वाले व्यक्ति का नाम इस्लाम था, जिसकी उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है. वह जनपद सीतापुर का निवासी था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच करने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के वेलकम इलाके में हुई सड़क दुर्घटना, हादसे में ऑटो चालक की मौत

इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए थाना फेज दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि मामले में खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई है, जिससे कार की पहचान की जा सके. जल्द ही आरोपी चालक की गिरफ्तार की जाएगी और उसकी गाड़ी जब्त कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-भारत में सालाना 1.70 लाख लोग सड़क हादसे में गंवाते हैं जान, संयम व सतर्कता से बच सकती हैं जिंदगियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details