दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ईस्टर्न पेरिफेरल पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, तीन की मौत - ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा

ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा हो गया है. रविवार तड़के करीब चार बजे अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ncr news
ईस्टर्न पेरिफेरल पर भीषण सड़क हादसा

By

Published : Jun 25, 2023, 2:06 PM IST

ईस्टर्न पेरिफेरल पर भीषण सड़क हादसा

नई दिल्ली/नोएडा: ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई.

दरअसल, दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर रविवार प्रातः चार बजे डांसना की ओर से आ रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अज्ञात वाहन के द्वारा कार में जोरदार टक्कर मारी गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें घायल लोग उसी के अंदर फस गए.जिसमें कार सवार बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद निवासी संजीव, खेरा संदा फरीदपुर थाना खुर्जा निवासी हनी और बुलंदशहर के शीतल गंज निवासी प्रखर गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार के अंदर फंसे तीनों व्यक्तियों को गंभीर हालत में बाहर निकाला. उन्हें नजदीकी अशोका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहां से तीनों घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. तीनों व्यक्तियों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वही कार में रखे हुए ₹300000 नगदी पुलिस ने परिजनों को लौटा दी है. परिजन अस्पताल में मौके पर मौजूद हैं. पुलिस के द्वारा शवो का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें :Road Accident in Noida: अनियंत्रित बस की टक्कर से घायल सुरक्षाकर्मी की मौत, CCTV हुआ वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details