दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Adipurush: यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने सिनेमा हॉल में घुसकर किया 'आदिपुरुष' का विरोध, रुकवाई फिल्म - विकास सीने मॉल

सिनेमा घरों में फिल्म आदिपुरुष के रिलीज होने के साथ ही विवादों का दौर शुरू हो गया है. फिल्म में डायलाॅग और कहानी को लेकर यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हॉल में घुसकर आदिपुरुष फिल्म का विरोध किया और फिल्म रुकवा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभाला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 19, 2023, 8:58 PM IST

दिल्ली के सिनेमा हॉल हिन्दू संगठनों ने किया आदिपुरुष का विरोध

नई दिल्ली:आदिपुरुष फिल्म को लेकर लोगों का विरोध बढ़ता जा रहा है. सोमवार को यूनाइटेड हिंदू फ्रंट और राष्ट्रवादी सेना के कार्यकर्ताओं ने शाहदरा इलाके के विकास सीने मॉल में आदिपुरुष फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी ने सिनेमा हॉल में घुसकर फिल्म को बीच में ही रुकवा दिया. दर्जनों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने झंडे के साथ सिनेमा हॉल में जमकर नारेबाजी की और फिल्म पर रोक लगाने की मांग की.

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरीके से प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर सिनेमा हॉल से बाहर निकाला. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने किया. गोयल ने कहा कि आदिपुरुष फिल्म में भगवान श्रीराम, माता सीता और हनुमान जी का अपमान किया गया है. भगवान का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस तरीके की फिल्में बनाने वाले निर्माता, निर्देशक सहित इस फिल्म के निर्माण में जुड़े लोगां के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें:'राजनीतिक' हुआ 'Adipurush' विवाद, अनुराग ठाकुर और मनोज तिवारी बोले- 'धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करना सही नहीं'

गोयल ने कहा कि ये लोग करोड़ों हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ और सनातन धर्म का अपमान अपनी फिल्म की टीआरपी बढ़ाने के लिए कर रहे हैं. इस फिल्म के फूहड़ डॉयलॉग और सीन इस फिल्म से जब तक हटाए नहीं जाते तब तक इस फिल्म को पूरे देश में बैन किया जाये.

बता दें, आदिपुरुष फिल्म का देशभर में विरोध किया जा रहा है. लोगों का आरोप है कि इन्होंने फिल्म में भगवान श्रीराम, माता सीता और हनुमान जी को सही ढंग से प्रस्तुत नहीं किया गया है और उनका अपमान किया गया है. फिल्म के डायलॉग पर भी लोगों ने सवाल उठाया है. हालांकि, हंगामे के बाद निर्माताओं ने कहा कि विवादित सीन और डायलॉग को हटा लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:बैकफुट पर 'आदिपुरुष' के राइटर, हटेंगे विवादित डायलॉग, एक्टर विक्रम मस्ताल बोले-मनोज मुंतशिर का घमंड 'रावण' से भी बड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details