नई दिल्ली/गाजियाबाद: अतीक अहमद का बेटा असद झांसी में गुरुवार को मुठभेड़ में ढेर हो गया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार में राज्यमंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में 2017 से लगातार बदलाव आ रहा है. 2017 से 2022 के कार्यकाल के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता के सामने कानून व्यवस्था की एक मिसाल पेश की है. इसी वजह से 2022 में फिर से उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया. उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य पेशेवर माफियाओं और अपराधियों को समाप्त करना रहा है.
असद के एनकाउंटर पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह बोले- गीता में कहा गया है, जैसा कर्म करोगे वैसा फल पाओगे - Umesh Pal murder case
केंद्र सरकार में राज्यमंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने कहा कि जिन गुंडे, बदमाश और माफिया ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को हाथ में लेने और शांति भंग करने का प्रयास किया था. आज योगी सरकार के कार्यकाल के दौरान एक-एक करके ऐसे अपराधियों और माफिया को चिह्नित करके वाजिब कार्रवाई की जा रही है. झांसी में आज उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जो एनकाउंटर किया गया है उसके लिए यूपी पुलिस बधाई की हकदार है.
ये भी पढ़ें:Sanjay Singh target on ED: AAP सांसद ED के निदेशक पर करेंगे मानहानि का केस, जानें क्या है मामला
राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि जिन गुंडे, बदमाश और माफिया ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को हाथ में लेने और शांति भंग करने का प्रयास किया था. आज योगी सरकार के कार्यकाल के दौरान एक-एक करके ऐसे अपराधियों और माफियाओं को चिह्नित करके वाजिब कार्रवाई की जा रही है. झांसी में आज उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जो एनकाउंटर किया गया है उसके लिए यूपी पुलिस बधाई की हकदार है.
आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बयान दिया था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता कानून व्यवस्था को मजबूत करना है. राजनीति में अलग-अलग शब्दों का प्रयोग होता है. कहीं कुछ बोला जाता है तो कहीं और कुछ. जिन लोगों ने उत्तर प्रदेश में आम लोगों को सताया और जुल्म किया आज उनके सामने उन्हीं के कारनामे आ रहे हैं. जो बोया था आज उसी का फल अतीक का परिवार काट रहा है. गीता में कहा गया है कि जैसा कर्म करोगे वैसा फल पाओगे.
ये भी पढ़ें:Money Laundering Case: सत्येंद्र जैन की जज बदलने की याचिका कोर्ट ने की खारिज, ED से मांगा जवाब