नई दिल्ली :स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद सांसद वीके सिंह ने राज नगर फ्लाईओवर के नीचे बनाए गए स्पोर्ट्स प्लाजा का उद्घाटन किया. गाजियाबाद को एक नए स्पोर्ट्स क्लब की शुरुआत की गई. उद्धाटन समारोह में महापौर सुनीता दयाल समेत निगम के अधिकारी मौजूद रहे. केन्द्रीय राज्यमंत्री विजय कुमार सिंह ने उद्धाटन समारोह में कहा कि स्पोर्टस प्लाजा से युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए काफी सुविधा मिलेगी. गाजियाबाद नगर निगम द्वारा नई पहल की शुरुआत करते हुए राज नगर फ्लाईओवर के नीचे इस स्पोर्ट्स प्लाजा विकसित किया गया है.
फ्लाईओवर काफी बड़ा है ऐसे में फ्लाईओवर के नीचे बने स्पोर्ट्स प्लाजा में कई तरह के खेल खेले जा सकते हैं. जहां एक निगम की इस पहल से युवाओं को खेलने के लिए अतिरिक्त स्थान उपलब्ध होगा तो वहीं दूसरी तरफ स्पोर्ट्स प्लाजा शहर की रौनक में भी चार चांद लगाएगा. महापौर सुनीता दयाल के मुताबिक स्पोर्ट्स प्लाजा शहर भर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. स्पोर्ट्स प्लाजा विकसित होने से पहले इस स्थान पर गंदगी रहती थी लेकिन अब इस शहर का मुख्य आकर्षण का केंद्र बन गया है.