नई दिल्ली:आईपी एक्सटेंशन की फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज (FGHS) ने इंटर सोसाइटी एनुअल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 'स्पार्कल 2019-20' का आयोजन किया. इसके तहत इलाके के एवीबी पब्लिक स्कूल में जूडो कराटे प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
एवीबी पब्लिक स्कूल में हुई जूडो प्रतियोगिता ये लोग रहें मुखय अतिथि
इस प्रतियोगिता में 225 से भी ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया. इस खास मौके पर मधु विहार थाना के एसएचओ राजीव कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, साथ ही निगम पार्षद अपर्णा गोयल और एडिशनल एसएचओ कमल, आम आदमी पार्टी के नेता दीपक सिंघला गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद रहे.
'खेल से होता है मानसिक और शारीरिक विकास'
इस मौके पर अपर्णा गोयल ने कहा कि खेल प्रतियोगिता बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए ज़रूरी है. बढ़ती तकनीक के दौर में आज बच्चें मोबाइल के आदि हो चुके हैं. बच्चे खेल से दूर होते जा रहें है. सोसाइटी में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं से बच्चे खेल के प्रति आकर्षित होंगे साथ ही बच्चों में मेलमिलाप भी बढ़ेगा.
'आगे भी ऐसा आयोजन होता रहें'
इस मौके पर आप नेता दीपक सिंघला ने कहा कि सोसाइटी में खेल प्रतियोगिता का आयोजन होते रहना चाहिए इससे बच्चों प्रोत्साहित होते है.
120 बच्चों को मिला मेडल
फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज के महासचिव अजय गुप्ता ने बताया कि फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज आईपी एक्सटेंशन द्वारा आयोजित इंटर सोसाइटी एनुअल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पार्कल 2019-20 के तहत आईपी एक्सटेंशन इलाके के एवीबी पब्लिक स्कूल में जूडो कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जुडो प्रतियोगिता में 225 से भी अधिक बच्चों ने भाग लिया. अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिसमें 120 बच्चों को मेडल और ट्रॉफी दिया गया.