नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में दो युवतियों की मौत का मामला का मामला सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि घरवालों द्वारा दहेज की मांग न पूरा कर पाने पर अलग-अलग घटनाओं में दो बेटियां दहेज हत्या की भेंट चढ़ गईं. दोनों मामलों में पीड़िक परिवार द्वारा पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पहले मामले में पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि अलीगढ़ निवासी रमेश चंद नामक व्यक्ति ने शुक्रवार रात थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें उसने बताया कि उसकी बेटी प्रभा की शादी थाना बिसरख क्षेत्र के बृजवासी कॉलोनी में रहने वाले राजकुमार के साथ हुई थी. आरोप है कि उसकी बेटी के पति राजकुमार, ससुर राजवीर, जेठ राम, श्याम, ननद पूजा, बेबी, सास रामकली तथा सुमन ने दहेज की मांग पूरा न होने पर प्रभा की गला दबाकर हत्या कर दी. रमेश चंद का आरोप है कि उसकी बेटी के ससुराल वाले शादी के बाद से ही उसे ही दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे.