नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली की दो महिला निगम पार्षद की तरफ से जरूरतमंदों की लगातार मदद की जा रही है. शाहदरा साउथ जोन की चेयरमैन व कांति नगर वार्ड की निगम कंचन माहेश्वरी के प्रयास से वॉर्ड में रह रहे जरूरतमंदों के बीच राशन पहुंचाया जा रहा है.
कंचन माहेश्वरी की तरफ से रोजाना राशन पैकेट वितरित किया जा रहा है. कंचन माहेश्वरी ने कहा कि उनकी कोशिश है कि क्षेत्र में कोई भूखा न रहे. इस उद्देश्य से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर राशन पैकेट जरूरतमंदो को बांटा जा रहा है.