नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा थाना सेक्टर 113 की पुलिस ने एफएनजी रोड के पास चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. दोनों एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय ठक ठक गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. ये गैंग एनसीआर क्षेत्र में कार के शीशे तोड़कर लैपटॉप व अन्य कीमती सामान चोरी करता है. पुलिस ने इनके पास से कई चोरी के सामान भी बरामद किए.
चोरी का सामान बरामद: नोएडा थाना सेक्टर-113 की पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से नोएडा के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किए गए 21 लैपटॉप, 3 लैपटॉप के चार्जर, 1 चोरी का आईकार्ड, चोरी की घटना में प्रयोग किया जाने वाला 2 गुलेल, गुलेल में प्रयोग की जाने वाली 9 स्टील की गोलियां और 1 मोटर साइकिल बरामद किया गया है. नोएडा थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अंतर्गत 6 पीड़ितों द्वारा विभिन्न तारीखों में थाना सेक्टर-113 में मुकदमा दर्ज कराया गया था. उन्होंने कहा कि उनकी सड़क किनारे खड़ी कार के शीशे तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा उनकी कार से लैपटॉप चोरी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:नोएडा पुलिस ने 7 घंटे के अंदर हत्याकांड का किया खुलासा, छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर नहर में फेंका था शव