दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑटो में बैठाकर लूटपाट करने वाली गैंग का भंडाफोड़, दोनों शातिर गिरफ्तार - ऑटो में बैठाकर लूट करने वाले दो गिरफ्तार

शाहदरा जिला की विवेक विहार थाना पुलिस ने ऑटो में बैठाकर लूटपाट करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग में शामिल दो बदमाश को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा हुआ कैश, मोबाइल और डाक्यूमेंट्स बरामद किए हैं.

ऑटो में बैठाकर लूटपाट करने वाले गैंग का भंडाफोड़,
ऑटो में बैठाकर लूटपाट करने वाले गैंग का भंडाफोड़,

By

Published : May 22, 2021, 3:32 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 7:16 PM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिला की विवेक विहार थाना पुलिस ने ऑटो में बैठाकर लूटपाट करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग में शामिल दो बदमाश को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा हुआ कैश, मोबाइल और डाक्यूमेंट्स बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें- महिंद्रा पार्क थाना इलाके में दोबारा फायरिंग

ऑटो में सवारी बैठाकर चोरी करने वाले गिरफ्तार
डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राकेश और आस मोहम्मद के तौर पर हुई है. दोनों दिल्ली से सटे लोनी इलाके के रहने वाले हैं. बुधवार को गोपाल तिवारी नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह बादली इलाके से ऑटो में सवार होकर आनंद विहार रेल टर्मिनल जा रहा था. ऑटो में ड्राइवर के अलावा एक और शख्स मौजूद था. सीमापुरी अंडरपास के पास जैसे ही ऑटो पहुंची. उसमें मौजूद शख्स ने उसका गर्दन दबा कर उसे बेहोश कर दिया और उसका सारा सामान लूटकर उसे सड़क पर फेंक कर फरार हो गया.

ऑटो में बैठाकर लूटपाट करने वाली गैंग का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें-महिंद्रा पार्क: आजादपुर मंडी से लुटेरा गिरफ्तार, पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद

लूटा हुआ कैश, मोबाइल और कागजात बरामद

पुलिस में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. इस दौरान पीड़ित द्वारा बताए गए ऑटो की पहचान की गई. कई जगह पूछताछ के बाद पता चला कि ऑटो राकेश नाम का शख्स चला रहा है. जिसके बाद पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार किया. राकेश ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी आस मोहम्मद के साथ मिलकर ऑटो में सवारी बैठाकर उसके साथ लूटपाट करता है.

जिसके बाद पुलिस ने आस मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया और दोनों की निशानदेही पर लूटा गया कैश, मोबाइल, डाक्यूमेंट्स और वारदात में इस्तेमाल ऑटो बरामद कर लिया.

Last Updated : Jun 17, 2021, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details