दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Murder in Delhi: मधु विहार इलाके में दबदबा बनाने के लिए दो किशोरों ने की युवक की चाकू घोंपकर हत्या - मधु विहार इलाके में युवक की चाकू से हत्या

दिल्ली में दो किशोरों द्वारा एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने की घटना सामने आई है. पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वजह का खुलासा किया जो बिलकुल भी सामान्य नहीं है. आरोपियों ने बताया कि वह इलाके में दबदबा बनाना चाहता था, इसलिए उसने युवक की हत्या की.

Two teenagers stabbed and killed young man
Two teenagers stabbed and killed young man

By

Published : May 20, 2023, 1:02 PM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में दो किशोरों ने अपराध की दुनिया में अपना दबदबा बनाने के लिए इलाके के एक बदमाश की चाकू गोदकर हत्या कर दी. पुलिस दोनों किशोर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. पूर्वी डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को मधु विहार इलाके के मेफेयर अपार्टमेंट के पास ग्रीन बेल्ट में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मधु विहार थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और युवक को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दरअसल युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मृतक की पहचान मधु विहार के चंद्र विहार निवासी लकी के तौर पर हुई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हत्या का मुकदमा दर्ज कर मधु विहार थाना पुलिस ने जांच शुरू की. पूछताछ में मृतक के भाई आशु ने बताया कि उसे फोन करके कुछ लड़कों ने बुलाया था. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला गया, जिसमें लकी दो किशोरोंं के साथ ग्रीन बेल्ट की तरफ जाता नजर आया. वहीं आशु ने भी अपने भाई को दो किशोरों के साथ पार्क में प्रवेश करते देखा था, जहां से लकी का शव मिला था.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: महिला की चाकू मारकर हत्या, 6 माह पहले अपने से 40 साल बड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट से की थी शादी

इस खुलासे के बाद पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. उनके पास से अपराध में इस्तेमाल किए गए दो चाकू बरामद किए गए. साथ ही उनके पास से खून से सने कपड़े भी बरामद किए गए जिसे पहनकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था. जांच में यह भी सामने आया कि लकी एक आपराधिक प्रवृत्ति का युवक था और उसके खिलाफ तीन मामले पहले से दर्ज हैं. आरोपी किशोरों ने बताया कि वे इलाके में अपना दबदबा कायम करना चाहते थे, जिसे लेकर उनका लकी से झगड़ा चल रहा था. इसी के चलते उन्होंने लकी की चाकू मारकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें-प्रेमिका के परिजनों ने शादी से किया इनकार तो युवक ने दोस्त की कर दी गला रेतकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details