नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में दो किशोरों ने अपराध की दुनिया में अपना दबदबा बनाने के लिए इलाके के एक बदमाश की चाकू गोदकर हत्या कर दी. पुलिस दोनों किशोर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. पूर्वी डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को मधु विहार इलाके के मेफेयर अपार्टमेंट के पास ग्रीन बेल्ट में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मधु विहार थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और युवक को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दरअसल युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मृतक की पहचान मधु विहार के चंद्र विहार निवासी लकी के तौर पर हुई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हत्या का मुकदमा दर्ज कर मधु विहार थाना पुलिस ने जांच शुरू की. पूछताछ में मृतक के भाई आशु ने बताया कि उसे फोन करके कुछ लड़कों ने बुलाया था. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला गया, जिसमें लकी दो किशोरोंं के साथ ग्रीन बेल्ट की तरफ जाता नजर आया. वहीं आशु ने भी अपने भाई को दो किशोरों के साथ पार्क में प्रवेश करते देखा था, जहां से लकी का शव मिला था.