दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Swiggy's delivery boys turned robbers: दूल्हे को देख मन ललचाया तो उसके गले से लूट ली नोटों की माला

दिल्ली के जगतपुरी इलाके में स्विगी के दो डिलीवरी बॉय ने दूल्हे के गले में पड़ी नोटों की माला देखी, तो उनका मन ललचा गया. उन्होंने दूल्हे के गले से नोटों की माला लूटी और स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

delhi crime news
दिल्ली में स्विगी के दो डिलीवरी बॉय गिरफ्तार

By

Published : Feb 21, 2023, 7:06 AM IST

Updated : Feb 21, 2023, 11:49 AM IST

दिल्ली में स्विगी के दो डिलीवरी बॉय गिरफ्तार

नई दिल्ली : बारात लेकर जा रहे दूल्हे की माला छीनकर भागे बदमाशों को शाहदरा जिला की जगतपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दूल्हे की माला स्नेचिंग करने वाले दोनों बदमाश स्विगी में डिलीवरी बॉय है. पुलिस ने उनके पास से छीने गए 10 हजार रुपये बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गीता कॉलोनी निवासी जसमीत सिंह और राजीव मेहतो के तौर पर हुई है.

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 31 जनवरी को जगतपुरी थाना पुलिस को गीता कॉलोनी के स्टार प्लेस के पास से दूल्हे की माला तोड़कर भागने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही जगतपुरी थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जहां शिकायतकर्ता अंकित गुप्ता ने बताया कि उनके भाई अनु गुप्ता की शादी स्टार प्लेस में हुई थी, जब बारात स्टार प्लेस की तरफ जा रही थी तो, इस बीच एक व्यक्ति ने दूल्हे की 500 रुपये की माला छीन ली. माला में 10,000 रुपये के नोट लगे थे.
माला लेकर भागा युवक पास में ही स्कूटी लेकर इंतजार कर रहे अपने एक साथी के साथ स्कूटी में बैठकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें :Delhi Liquor Scam: डिप्टी CM सिसोदिया को 26 फरवरी को CBI ने बुलाया, बोले- इस बार जरूर जाऊंगा

शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान घटनास्थल और जिस मार्ग से आरोपी भागे थे उस मार्ग का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया.
स्कूटी का पता लगाने के लिए 80 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस गीता कॉलोनी पहुंची और स्कूटी चलाने वाले एक आरोपी जिसकी पहचान जसमीत सिंह के रूप में हुई है उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली गई. उसके कब्जे से 5500 रुपये बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में 200 रुपए के लिए हुआ बवाल, जमकर हुई मारपीट

आरोपी जसमीत सिंह की निशानदेही पर उसके साथी राजीव मेहतो को भी गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से 4500 रुपये बरामद किया गया. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उसके खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज है. वह स्विगी में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करते है. उन्हें नशे की लत है, जिसकी पूर्ति के लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया.

Last Updated : Feb 21, 2023, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details