नई दिल्ली/नोएडाःअसम और उड़ीसा के साथ ही कुछ अन्य प्रांतों से अवैध रूप से गांजा लाकर उनकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर झुग्गी-झोपड़ी और स्कूली क्षेत्र में बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार (Two ganja suppliers arrested from Noida) किया है. नोएडा के थाना फेस वन पुलिस ने दोनों को चेकिंग के दौरान पकड़ा है. दोनों आरोपी 50 और 100 रुपये में गांजे की पुड़िया बेचते थे. इनके पास से पुलिस ने तीन किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है. दोनों की गिरफ्तारी पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से की है.
थाना फेस वन पुलिस ने पहले आरोपी को सेक्टर 10 के शौचालय के पास से पकड़ा जिसकी पहचान नोएडा सेक्टर 20 निवासी अमित के तौर पर हुई है. उसके पास से पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया. वहीं दूसरी गिरफ्तारी थाना फेस 1 पुलिस ने कोहली धर्म कांटे के पास मेन रोड से हुई है जिसकी पहचान दिल्ली के राधा कृष्ण मंदिर निवासी विजय के तौर पर हुई है. इनके पास से 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया.