नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में तीन पुलिसकर्मियों पर उच्चाधिकारियों ने कार्रावाई करते हुए उन्हें सस्पेंड व लाइन हाजिर किया है. इन पुलिसकर्मियों पर लापरवाही किए जाने का आरोप लगा है, जो चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात थे. इसमें थाना फेज दो क्षेत्र के एनएसईजेड चौकी प्रभारी और सेक्टर 18 इंचार्ज के खिलाफ की गई है. वहीं थाना सेक्टर 20 के अट्टा चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है.
दरअसल एक मामला थाना फेस दो में सामने आया, जहां महाराजगंज की लापता युवती को पुलिस नहीं ढूंढ पाई और माता-पिता के कहने फाइनल रिपोर्ट लगाकर केस खत्म कर दिया. इसे डीसीपी सेंट्रल जोन सुनीति सिंह ने गंभीर लापरवाही मानते हुए भीर लापरवाही मानते हुए एनएसईजेड चौकी प्रभारी रणधीर सिंह को सस्पेंड कर दिया.
यह था मामला:उत्तर प्रदेश के जनपद महाराजगंज का दंपती कोतवाली फेज-दो क्षेत्र के गांव ककराला में एक दंपती की बालिग बेटी अचानक लापता हो गई. पुलिस ने परिजनों की सूचना पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की, जिसमें मैनपुरी के एक युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने उसे का आरोप लगाया गया. युवती को बरामद करने की जिम्मेदारी तत्कालीन चौकी प्रभारी रणधीर सिंह को मिली, लेकिन उनके खोजबीन में युवती नहीं मिली.
इसी बीच युवती के परिजनों ने पुलिस को मौखिक रूप से कहा कि उनकी बेटी मिल गई है और वह महाराजगंज में है, जिसपर केस को समाप्त करते हुए फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई. इसपर एसीपी ने आपत्ति जताते हुए फाइल वापस कर दी. समीक्षा में मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया. डीसीपी सुनीति का कहना है कि युवती अभी तक मिली नहीं है और विवेचक रणधीर सिंह ने लापरवाही बरती. फाइनल रिपोर्ट को निरस्त कर दिया गया है.
इस वजह से हुए लाइन हाजिर: वहीं सेक्टर 18 पुलिस चौकी चौकी प्रभारी मनोज मलिक को रात में दुकान खुलने और अधिकारियों द्वारा कार्य में लापरवाही पाए जाने के चलते तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है. इसके अलावा कार्य में लापरवाही बरतने पर कोतवाली सेक्टर-20 के अट्टा चौकी प्रभारी कृष्णवीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया. एसीपी 1 रजनीश वर्मा ने बताया कि कृष्णवीर द्वारा विभाग के कार्यों में लगातार लापरवाही बरती जा रही थी. साथ ही यह भी लोगों की शिकायत का समय पर निस्तारण न किए जाने की बात भी सामने आई थी. तीनों ही चौकी प्रभारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.
यह ही पढ़ें-Crime In NCR: भांजी के साथ अश्लील हरकत कर उसकी हत्या करने वाला आरोपी मामा पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल
यह ही पढ़ें-Delhi Viral Video: डीटीसी बस में होमगार्ड ने यात्री को मारी लात, वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों ने शुरू की जांच