नई दिल्ली /नोएडा:नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दो पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया. दोनों को अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान अदम्य साहस दिखाने के लिए पुरस्कृत किया गया है. कमिश्नरेट के अन्तर्गत आने वाले थाना दादरी में तैनात आरक्षी अनुज कुमार व नारकोटिक्स सेल सेक्टर-108 में तैनात हेड कांस्टेबल सनी बत्रा को पुरस्कृत किया गया. दोनों कर्मियों को दस दस हजार नकद और प्रशस्ति पत्र दिया गया.
मुठभेड़ के दौरान आरोपी को पकड़ा:बीते 8 अगस्त को मोटरसाइकिल सवार 4 अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर व्यक्ति की वैगन आर कार को लूट लिया गया था. 9 अगस्त को आरोपियों से मुठभेड़ से पहले कांस्टेबल अनुज कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ आरोपियों का पीछा किया गया गया. आरोपियों का पीछा करते हुए कांस्टेबल अनुज कुमार पर शातिर आरोपी मेहुल उर्फ मोन्टी द्वारा जान से मारने की नीयत से अनुज के ऊपर फायर किया गया, जिसमें कांस्टेबल अनुज बाल-बाल बचे. पुलिस मुठभेड़ में शातिर आरोपी मेहुल को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही लूटी हुई कार भी बरामद की गई.