नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः बिसरख थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक गत्ते के गोदाम में आग लग गई. दो लोग इस आग की चपेट में आ गए. दोनों गोदाम पर काम करते थे और वहीं पर रहते थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. दोनों पीड़ितों को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं लग सका है. (Two people died in a fire in a cardboard warehouse in Bisrakh)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले वरूणदास का बिसरख कोतवाली क्षेत्र के मिलक लच्छी गांव में एक गत्ते का गोदाम स्थित हैं. बीते गुरुवार देर रात करीब 1:30 बजे गोदाम में आग लग गई. आग ने जल्द ही कबाड़ को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर दमकल की दो गाड़ियों ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान दो लोग आग की चपेट में आ गए. यह लोग गौदाम में ही बने हुए कमरे में सो रहे थे. दोनों को आनन फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बाबूराम (33) और अनिमेष (32) के रूप में हुई. दोनों बदायूं जिले के रहने वाले थे.