दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Fight in Restaurant: नोएडा के एक रेस्टोरेंट में सर्विस चार्ज को लेकर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल

नोएडा के एक रेस्टोरेंट में मारपीट होने की घटना सामने आई है, जिसका कारण सर्विस चार्ज बना. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Two parties fight over service charge
Two parties fight over service charge

By

Published : Jun 19, 2023, 3:37 PM IST

स्पेक्ट्रम मॉल के रेस्टोरेंट में मारपीट

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित एक रेस्टोरेंट में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्राहक और रेस्टोरेंट कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो वायरल हो गया. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की गई. दोनों पक्षों द्वारा पुलिस थाने में तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में स्पेक्ट्रम मॉल स्थित एक रेस्टोरेंट ग्राहक व रेस्टोरेंट कर्मचारियों के बीच सर्विस चार्ज को लेकर कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि यह कहासुनी मारपीट में बदल गई. अब पुलिस घटना के वायरल वीडियो की जांच कर जानकारी निकाल रही है. वीडियो में देखा गया कि घटना के दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने के सथा गाली-गलौच भी जमकर हुई.

यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार लड़कों की पिटाई की, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी नोएडा हरिश चंदर ने बताया कि स्पेक्ट्रम मॉल के ड्यूटी फ्री रेस्टोरेंट में एक पक्ष अपनी पार्टी कर रहा था जिस दौरान रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने उनकी कहासुनी व मारपीट हुई. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे गिरफ्तार कर के सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Road Accident: तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, घटना का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details