दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में गाली का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट, 6 लोग घायल

गाजियाबाद में मामूल बात पर शुरू हुआ झगड़ा रणक्षेत्र में बदल गया. गाली का विरोध करने पर लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की और गाड़ियों को तोड़ दिया. इसमें 6 लोग घायल हो गए है. 18 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

खेत से आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट.
खेत से आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट.

By

Published : Dec 6, 2022, 7:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में मामूली बात पर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. गोली चलाने का भी आरोप है. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इसके अलावा कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई है. घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. दर्जन भर से ज्यादा आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

मामला गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के पावी सादकपुर गांव का है. जहां दो पक्षों में गाली देने को लेकर विवाद हो गया. दोनों एक ही परिवार के हैं. बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के किसी व्यक्ति को गाली दे दी थी. इसके बाद झगड़ा हो गया. दूसरा पक्ष अपने साथियों को लेकर आ गया और पहले पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की. घर में खड़ी गाड़ी और मोटरसाइकिल भी तोड़ दी. इसके अलावा पिता-पुत्र से मारपीट की गई. कुल आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है.

खेत से आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद के गैंगस्टर याकूब की 60 लाख की संपत्ति कुर्क

बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने की कोशिश की गई. खेत में भाग कर अपनी जान बचाई, लेकिन उन पर पत्थर भी फेंके गए. इसके अलावा लाठी-डंडों से भी मारपीट की गई. खेत में से ही कुछ आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. गांव में लगे सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि एक पक्ष ने कई राउंड गोलियां भी चलाई है.

गाड़ी में तोड़फोड़.

घायल महमूद अली का कहना है कि नमाज पढ़ने के बाद जैसे ही आए वैसे ही इलाके के ही कुछ लोग आ गए. आरोप है कि दूसरे पक्ष की तरफ से 50 लोग आए थे, जिन्होंने लाठी-डंडे चलाएं. उनका कहना है कि कोई रंजिश का मामला नहीं है. घर में भी तोड़फोड़ की और गाड़ी तोड़ दी.

यह भी पढ़ेंः आधुनिक कैमरों से लैस होगा NH-9 और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे


डीसीपी ग्रामीण ईरज राजा का कहना है कि ट्रॉनिका सिटी में सूचना मिली थी कि दो पक्षों के बीच ईंट पत्थर चले हैं. इसके अलावा फायरिंग की बात भी सामने आई थी. तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और क्विक रिस्पांस टीम को भी बुलाया गया. इस मामले में 15 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. बाकी लोगों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं. यह विवाद जिन दो पक्षों के बीच हुआ है वह एक ही परिवार से तालुकात रखते हैं. इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी. पूरे गांव में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि गांव में किसी घर में हथियार तो नहीं है. गोली चलने की बात को वेरिफाई किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details