नई दिल्ली: कस्तूरबा नगर गैंगरेप और बर्बरता मामले में पुलिस ने दो और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों की संख्या अब तक 20 हो चुकी है. जिसमें चार नाबालिग भी शामिल हैं, जन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
शाहदरा जिला के डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि आरोपी की पहचान कस्तूरबा नगर निवासी 45 वर्षीय राजेश और 41 वर्षीय दर्शन सिंह के तौर पर हुई है. राजेश की पत्नी और दो बेटी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. दर्शन सिंह ऑटो चालक है, जिसका इस्तेमाल महिला के अपहरण में किया गया था, घटना के बाद से ही दर्शन सिंह फरार था. पुलिस दर्शन सिंह के ऑटो को पहले ही बरामद कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: ETV भारत से बोला शाहदरा का पीड़ित परिवार- आरोपियों को मिले कड़ी सजा
गणतंत्र दिवस के दिन यानी 26 जनवरी को लड़की के साथ ही यौन शोषण और उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने FIR में दर्ज सभी नामजद आरोपियों को पहले भी पकड़ लिया था. पुलिस ने युवती के अपहरण में इस्तेमाल ऑटो भी बरामद कर ली है. इस मामले की आगे की जांच के लिए एसीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. जो पूरे मामले की जांच करेगी.