नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में 50 लाख रुपए की रंगदारी के लिए स्क्रैप डीलर के घर पर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया है. इनमें एक नाबालिग है. घटना में एक बदमाश को गोली लगी, जिसे जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों बदमाश कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के करीबी हैं.
डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान 30 वर्षीय अक्की उर्फ सुमित के रूप में हुई है, जो हर्ष विहार इलाके का रहने वाला है. वहीं उसके नाबालिक साथी की उम्र 16 वर्ष है, जो मौजपुर का निवासी है. 27 नवंबर की देर रात वेलकम इलाके में रहने वाले स्क्रैप कारोबारी अबरार अहमद के घर के बाहर स्कूटी सवार दो लड़कों ने फायरिंग की थी. जांच में पीड़ित ने बताया कि फायरिंग के बाद फोन पर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. साथ ही ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी थी.