नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बिसरख पुलिस की चेकिंग के दौरान बिसरख चौक पर लुटेरों से मुठभेड़ हो गई, जिसके दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. उनके कब्जे से पुलिस ने लूटा हुआ एक मोबाइल फोन, अवैध तमंचा, खोखा कारतूस और एक बाइक बरामद की है.
दरअसल, रविवार देर रात बिसरख पुलिस बिसरख चौक पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जब उनको रोकने का प्रयास किया तो वह वहां से भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी. एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि बदमाशों की पहचान दिल्ली सदर बाजार निवासी मनोज चतुर्वेदी और उत्तरी दिल्ली निवासी अशोक के रूप में हुई है. बदमाशों पर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं और उनके गिरोह के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
वहीं दूसरी तरफ नोएडा में सेक्टर 12 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर के सामने से उसकी कार चोरी हो गई. इसे लेकर पीड़ित ने सेक्टर 24 थाने में रविवार को केस दर्ज कराया. पुलिस को दी गई शिकायत में विनय शर्मा ने बताया कि 25 नवंबर की रात को उनके घर के सामने खड़ी उनकी कार को चोर लेकर फरार हो गए. सुबह जब उन्होंने देखा तो उनकी कार घर के पास नहीं मिली. सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग कार ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.