नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली में 2 कुख्यात बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और एक परिवार को बंधक बना लिया. पुलिस हत्या के प्रयास मामले में इन बदमाशों को गिरफ्तार करने गई थी. इस दौरान अपने आप को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर एक के बाद एक तीन राउंड गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिसकर्मियों ने भी गोली चलाई और गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी. इसके बाद घायल बदमाशों को पकड़कर पुलिस ने परिवार को सकुशल मुक्त कराया.
उत्तर पूर्व जिले के डीसीपी संजय सेन ने बताया कि सीलमपुर थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में शामिल बदमाशों के जाफराबाद थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी स्थित नंदन राम मोहल्ले के एक मकान में होने की सूचना मिली. सीलमपुर थाने के एएसआई नेत्रपाल, एएसआई बजेंद्र, एएसआई सोहन सिंह, हेड कॉन्स्टेबल चंद्रप्रकाश, कॉन्स्टेबल जयवीर और कॉन्स्टेबल नवलेश की टीम मकान पर पहुंची. पुलिस टीम को देखकर बदमाश एक छत से दूसरे छत पर भागने लगे. पुलिस की टीम भाग रहे बदमाशों का पीछा करने लगी. इस दौरान पकड़े जाने के डर से एक बदमाश मकान में घुस गया और पूरे परिवार को बंधक बना लिया.
पढ़ें:अशोक विहार में हुए डबल मर्डर का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार