नई दिल्ली: हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले दो कुख्यात बदमाशों को शाहदरा जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों से लूटपाट में इस्तेमाल किए जाने वाला पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद हुई है.
शाहदरा में हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार - shahdara crime news
शाहदरा जिला पुलिस ने शाहदरा के शिवाजी पार्क में लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. पकड़े गए बदमाश से लूटपाट में इस्तेमाल किए जाने वाला पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद हुई है.
शाहदरा थाना पुलिस की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान शाहदरा के शिवाजी पार्क के पास से उस वक़्त गिरफ्तार किया, जब ये दोनों वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. दोनों के खिलाफ अलग-अलग थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
डीसीपी अमित शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान अमजद और नवीन के रूप में हुई है. अमजद मंडावली इलाके का रहने वाला है. जबकि नवीन नजफगढ़ का रहने वाला है. दोनों गैंग बना कर दिल्ली के अलग-अलग इलाके में हथियार के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे.