नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में 30 जून को बदमाशों ने लोनी में दूध विक्रेता से चार लाख की लूट की थी. गाजियाबाद पुलिस ने लूट में शामिल दो बदमाशों को मुठभेड़ में बाद गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान इसमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. बदमाशों की पहचान दिल्ली के जोहरीपुर निवासी विक्की उर्फ विक्रांत और बागपत के खेकड़ा निवासी योगेश धामा के रूप में हुई है. दोनों बदमाशों के ऊपर लूट चोरी और हत्या के प्रयास के कई मुकदमे दर्ज हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना लोनी पुलिस को चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर चार लोग आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की. पुलिस को देख चारों बाइक घुमाकर जंगल की तरफ तेजी से भागने लगे. पुलिस टीम ने चारों बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी का प्रयास किया. पुलिस टीम से चारों बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें मौके पर दो बदमाश घायल हुए हैं. जबकि दो बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने में सफल हुए हैं. दोनों बदमाशों की तलाश के लिए अन्य थानों को सूचना दे दी गई है.