नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक कुख्यात बदमाश को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है. चोर के पास से दो मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल ऑटो रिक्शा बरामद हुआ है.
दिल्ली के ही रहने वाले हैं दोनों बदमाश
डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान इमरान उर्फ बबलू कश्मीरी और शहजाद के रूप में हुई है. इमरान अबुल फजल एनक्लेव का रहने वाला है . जबकि शहजाद बदरपुर इलाके का रहने वाला है.
स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर सत्येंद्र खारी के नेतृत्व में एएसआई शैलेश, हेड कांस्टेबल कैलाश यादव, तालीम और कांस्टेबल सनोज, संजय की टीम को इलाके में हुई चोरी की वारदात में शामिल बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगाया गया.