दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडाः अचार बनाने की फैक्ट्री के टैंक में दो मजदूर गिरकर हुए बेहोश, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - Workers faint in pickle factory in Greater Noida

ग्रेटर नोएडा बादलपुर थाना क्षेत्र में एक अचार बनानेवाली फैक्ट्री के टैंक में गिरने से दो मजदूर बेहोश हो गए हैं. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया है. आशंका जताई जा रही है कि अचार के टैंक में बनी गैस की वजह से दोनों मजदूर बेहोश हुए थे. हालांकि मामले की जांच की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 20, 2023, 6:44 PM IST

घटना के बारे में बताते फैक्ट्री मालिक मनीष कुमार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा बादलपुर थाना क्षेत्र में एक अचार बनाने वाली फैक्ट्री के टैंक से अचार निकालते समय दो कारीगर बेहोश होकर अचार के टैंक में गिर गए. टैंक में मौजूद गैस की चपेट में आने से दोनों कारीगर बेहोश हो गए, जिनको आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के सादोपुर गांव में शशांक साहू की अचार बनाने की फैक्ट्री है. इसमें सोमवार को वहां पर काम करने वाले दो मजदूर आचार निकालने के लिए टंकी पर चढ़े, तभी टंकी में गैस की चपेट में आकर पंकज और विजय नामक दो मजदूर बेहोश होकर टंकी में ही गिर गए. वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने टैंक को तोड़ कर दोनों युवकों को बाहर निकाला और आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए दादरी के मोहन स्वरूप हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां पर दोनों का गंभीर हालत में उपचार किया जा रहा है.

अचार की फैक्ट्री में दोनों मजदूर किस कारण से बेहोश हुए इसका भी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया अचार के टैंक में बनी गैस की चपेट में आने से दोनों के बेहोश होने की आशंका जताई जा रही है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि गंभीर अवस्था में उनको अस्पताल लाया गया था, जिसके चलते दोनों को वेंटिलेटर पर रखा गया है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और अपनी जांच शुरू कर दी. जिस जगह पर अचार बनाया जा रहा था वहां पर चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. ऐसे में फूड विभाग के अधिकारियों द्वारा वहां का निरीक्षण कर कार्रवाई की जानी चाहिए थी लेकिन अभी तक फूड विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ये भी पढ़ेंः London में तिरंगे के अपमान पर दिल्ली में भड़का सिख समाज, ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन

वहीं फैक्ट्री के मालिक मनीष कुमार ने बताया कि काम करते समय दो कारीगर बेहोश होकर अचार के टैंक में गिर गए, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में दादरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है. कारीगर किस कारण से बेहोश हुए यह अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि अचार से निकलने वाली गैस से दोनों कारीगर बेहोश हो गए थे.

ये भी पढे़ंः Amritpal controversy : सस्पेंस बरकरार, किसी को पता नहीं कहां है अमृतपाल, साथियों पर लगा एनएसए

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details