नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा बादलपुर थाना क्षेत्र में एक अचार बनाने वाली फैक्ट्री के टैंक से अचार निकालते समय दो कारीगर बेहोश होकर अचार के टैंक में गिर गए. टैंक में मौजूद गैस की चपेट में आने से दोनों कारीगर बेहोश हो गए, जिनको आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के सादोपुर गांव में शशांक साहू की अचार बनाने की फैक्ट्री है. इसमें सोमवार को वहां पर काम करने वाले दो मजदूर आचार निकालने के लिए टंकी पर चढ़े, तभी टंकी में गैस की चपेट में आकर पंकज और विजय नामक दो मजदूर बेहोश होकर टंकी में ही गिर गए. वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने टैंक को तोड़ कर दोनों युवकों को बाहर निकाला और आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए दादरी के मोहन स्वरूप हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां पर दोनों का गंभीर हालत में उपचार किया जा रहा है.
अचार की फैक्ट्री में दोनों मजदूर किस कारण से बेहोश हुए इसका भी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया अचार के टैंक में बनी गैस की चपेट में आने से दोनों के बेहोश होने की आशंका जताई जा रही है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि गंभीर अवस्था में उनको अस्पताल लाया गया था, जिसके चलते दोनों को वेंटिलेटर पर रखा गया है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और अपनी जांच शुरू कर दी. जिस जगह पर अचार बनाया जा रहा था वहां पर चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. ऐसे में फूड विभाग के अधिकारियों द्वारा वहां का निरीक्षण कर कार्रवाई की जानी चाहिए थी लेकिन अभी तक फूड विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है.