दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में शराब के नशे में की गई दो मासूमों की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल - two boys were beaten up in Ghaziabad

गाजियाबाद में घर में बुलाकर दो लड़कों की जबर्दस्त पिटाई की गई. आरोपी लड़कों ने दोनों किशोरों के कपड़े उतार कर भी उन्हें डंडे से पीटा. इससे जुड़ा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत की और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

शराब के नशे में की गई दो मासूमों की बेरहमी से पिटाई
शराब के नशे में की गई दो मासूमों की बेरहमी से पिटाई

By

Published : Sep 22, 2022, 1:13 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में शराब के नशे में धुत कुछ लड़कों ने दो नाबालिग लड़कों को घर में बुलाकर बुरी तरह पीटा. आरोपी लड़कों ने दोनों पीड़ित लड़कों को पीटते हुए उनकी वीडियो भी बनाई और उसके बाद उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

शराब के नशे में की गई दो मासूमों की बेरहमी से पिटाई

ये भी पढ़ें :यथार्थ अस्पताल के गार्ड की गुंडागर्दी, तीमारदार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

मामला गाजियाबाद के कविनगर इलाके का है. बताया गया है कि वीडियो 17 तारीख का है, जब करीब 8:30 बजे दोनों पीड़ितों को कुछ लड़कों ने फोन करके उन्हें एक घर में बुलाया. वहां पर करीब आधा दर्जन लड़के पहले से मौजूद थे, जिन्होंने डंडों से दोनों किशोरों को पीटना शुरू कर दिया. ये दोनों पीडित नाबालिग बताए जा रहे हैं. इसके बाद वीडियो भी बनाया गया, जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है किस तरह से दोनों लड़कों के कपड़े उतार दिए गए हैं और उन को पीटा जा रहा है. बेरहमी की हद आरोपियों ने पार कर दी. पीड़ितों को गंभीर चोटें लगी हैं. एक तरह से थर्ड डिग्री टॉर्चर जैसा सलूक पीड़ितों के साथ किया गया. पुलिस ने शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी नहीं पकड़े गए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद मामला तूल पकड़ रहा है.

बताया जा रहा है कि आरोपी लड़के इलाके में अपना रसूख कायम करना चाहते हैं, इसलिए उनकी पहले भी पीड़ित लड़कों से कहासुनी हो चुकी थी. इसके बाद फिर से दोस्ती का दिखावा किया गया और लड़कों को घर पर बुलाकर पिटाई की गई. इसके अलावा आरोपी नशे में भी थे. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वीडियो संज्ञान में आने के बाद आगे की कार्रवाई भी की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details