नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में हुई फायरिंग में 2 युवक घायल हो गए. जिन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल की पहचान 25 वर्षीय शिवतरन और 20 साल के रवि के तौर पर हुई है.
नंद नगरी में पुराने विवाद को लेकर हुई फायरिंग, दो युवक घायल - नंद नगरी में फायरिंग
उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में पुराने विवाद को लेकर हुई फायरिंग में 2 युवक घायल हो गए. जिन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक बीती नंदनगरी थाना का घोषित अपराधी अश्वनी का इलाके के रहने वाले शिवतरण से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. बीती रात तकरीबन 11 बजे नंदनगरी चौक के पास विवाद सुलझाने के लिए अश्वनी और शिवतरण अपने साथियों के साथ इकट्ठा हुए, इस दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते हाथापाई और फायरिंग हो गई. इस फायरिंग में शिवतरण गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके साथी रवि को सिर में चोट आई हैं.
पुलिस का कहना है कि घटना के बाद अश्वनी अपने साथियों के साथ फरार हो गया उसके खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही हैं.