नई दिल्ली/गौतम बुद्ध नगर:सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया. इस बार भी परीक्षाओं में छात्राओं ने ही बाजी मारी. इसमें तम बुद्ध नगर की दो छात्राओं ने जिले सबसे ज्यादा अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया. दोनों छात्राओं ने 99.4% अंक प्राप्त किया.
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में जिले में दो छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिनमें ग्रेटर नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा तनुश्री खंडेलवाल ने 99.4% अंक प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही नोएडा सेक्टर 22 समर विला स्कूल की छात्रा स्मृति कौर ने भी सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि कला वर्ग की छात्रा तनुश्री खंडेलवाल के पहला स्थान प्राप्त करने से स्कूल के साथ उनका पूरा परिवार खुश है. छात्रा ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापकों को दिया. वहीं स्मृति कौर ने कहा कि वह इसका श्रेय अपने अध्यापकों को देना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि अध्यापकों ने कक्षा में पढ़ाते समय ही डाउट क्लियर कराए और कड़ी मेहनत और लगन से बच्चों को पढ़ाया. इसी के चलते वह जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर पाईं. स्मृति ने बताया कि वह साइकोलॉजी ऑनर्स करना चाहती हैं.