नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को नीमका गांव के नजदीक मामूली से बात को लेकर दो दोस्तों ने अपने एक अन्य साथी को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली लगने के बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कुछ ही घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले पर जेवर प्रभारी ने बताया कि चोरौली गांव निवासी ललित वर्मा, शनिवार की शाम को किसी काम के चलते गांव से जेवर कस्बे को जा रहा था. इसी दौरान नीमका गांव के ही मोड़ के नजदीक उसके ही गांव के दो उसके दोस्त उदयवीर और ललित से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया. परिजनों का आरोप है कि विवाद के बाद गुस्साए दोनों दोस्तों ने जान लेने की नीयत से ललित पर गोली चला दी. घटना में ललित के गाल पर गोली लगी. इसके बाद गंभीर हालत में उसको ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है.