दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गौतम गंभीर वोटर कार्ड विवाद: निर्वाचन आयोग के दो अफसरों के बयान दर्ज

याचिका में आतिशी ने कहा कि गौतम गंभीर के पास एक वोटर आईकार्ड राजेंद्र नगर विधानसभा का और दूसरा वोटर आईकार्ड करोलबाग विधानसभा क्षेत्र का है. याचिका में कहा गया है कि यह जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है.

निर्वाचन आयोग के दो अफसरों के बयान दर्ज etv bharat

By

Published : Aug 26, 2019, 10:13 PM IST

नई दिल्ली: ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद गौतम गंभीर के खिलाफ दो वोटर आईडी कार्ड रखने के मामले में निर्वाचन आयोग के दो अधिकारियों शाह नवाज और अक्षय मराठे ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में बयान दर्ज कराए. मामले में अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी.

पिछले 14 अगस्त को शिकायतकर्ता और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने तीस हजारी कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया था. याचिका में आतिशी ने कहा कि गौतम गंभीर के पास एक वोटर आईकार्ड राजेंद्र नगर विधानसभा का और दूसरा वोटर आईकार्ड करोलबाग विधानसभा क्षेत्र का है. याचिका में कहा गया है कि यह जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है.

गौतम गंभीर ने नामांकन पत्र में अपना पता राजेंद्र नगर-39, पार्ट नंबर 43, सीरियल नंबर 285 और इलेक्शन आईकार्ड का नंबर ईपीआईसी एसएमएम 1357243 बताया है. आतिशी ने अपनी शिकायत में कहा है कि गौतम गंभीर का एक और वोटर आईकार्ड है जिस पर करोल बाग-23, पार्ट नंबर 86, सीरियल नंबर 87 इलेक्शन आईकार्ड का नंबर ईपीआईसी आरजेएन1616218 है.

लोकसभा चुनाव 2019 में गौतम गंभीर ने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली और AAP की आतिशी मर्लेना को हराकर जीत हासिल की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details