नई दिल्ली: ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद गौतम गंभीर के खिलाफ दो वोटर आईडी कार्ड रखने के मामले में निर्वाचन आयोग के दो अधिकारियों शाह नवाज और अक्षय मराठे ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में बयान दर्ज कराए. मामले में अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी.
पिछले 14 अगस्त को शिकायतकर्ता और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने तीस हजारी कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया था. याचिका में आतिशी ने कहा कि गौतम गंभीर के पास एक वोटर आईकार्ड राजेंद्र नगर विधानसभा का और दूसरा वोटर आईकार्ड करोलबाग विधानसभा क्षेत्र का है. याचिका में कहा गया है कि यह जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है.