नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली कि स्पेशल स्टाफ की टीम ने ड्रग्स सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो ड्रग तस्करों को गाजीपुर इलाके से गिरफ्तार किया है. उनके पास से 270 ग्राम फाइन क्वालिटी स्मैक बरामद हुआ, जिसकी कीमत 27 लाख रुपए है.
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि इंस्पेक्टर सतेंद्र खारी के नेतृत्व में एसआई विनीत प्रताप सिंह, विकास कुमार, जोगिंदर ढाका, बख्शिश, ऋषि पाल, प्रमोद कुमार, एएसआई अमित कुमार, अमर पाल, महेश, हेड कॉन्स्टेबल युवेंदर, सनोज, कपिल, राज कुमार, शनि, पवन, राहुल और कॉन्स्टेबल रवि के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. टीम पूर्वी जिले में चोरी-छिपे स्मैक बेचने वाले लोगों की पहचान करने के जुटी है.
टीम को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला दानिश अपने सहयोगी रफीकुल मलिक उर्फ बाबू को स्मैक की डिलीवरी देने के लिए आने वाला है. इसके बाद टीम हरकत में आई और ट्रैप लगाकर दानिश और बाबू को ड्रग्स का आदान-प्रदान करते हुए पकड़ लिया. इसके बाद दोनों आरोपी के खिलाफ गाजीपुर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.