नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 52 में अवैध रूप से गांजा खरीदने दो (Two women arrested with marijuana) महिलाएं ऑटो रिक्शा से पहुंची. पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन मौके से ऑटो रिक्शा के साथ दोनों ही महिलाएं फरार हो गईं. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करते हुए दोनों महिलाओं को सेक्टर 33 के पास से गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली के मदनगिरी से नोएडा में गांजा खरीदने आईं दो महिलाओं की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि दोनो महिलाएं 400 रुपये में ऑटो बुक करके नोएडा गांजा लेने आई थीं. इसकी जानकारी पुलिस टीम को लगी और इलाके की घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया. दोनों महिला आरोपी की पहचान पूजा उर्फ पिंकी पत्नी अमित उर्फ राजा निवासी मदन गिरी नगर दिल्ली और माला उर्फ लीला पत्नी कुण्डा निवासी मदन गिरी थाना अम्बेडकर नगर दिल्ली के रूप में हुई है. अभियुक्ता पूजा के कब्जे से 1.100 किग्रा गांजा व 30,000 रूपये व अभियुक्ता माला उर्फ लीला के कब्जे से 1.00 किग्रा गांजा व 26500 रूपये गांजा बिक्री के बरामद किया गया है.