दिल्ली/नोएडा: रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोप में घिरे यूट्यूबर एल्विश यादव प्रकरण में जेल भेजे गए सपेरे राहुल की एक दिन की पुलिस कस्टडी शुक्रवार दोपहर 12 बजे समाप्त हो गई. इन 24 घंटों में नोएडा पुलिस आरोपी राहुल को अपने साथ हरियाणा के फरीदाबाद स्थित एक गांव लेकर गई थी. वहां से पुलिस ने दो सांप रेस्क्यू किए. ये सांप रेव पार्टी में ले जाने के लिए यहां तस्करी करके लाए गए थे.
सूत्रों ने बताया कि गांव में राहुल यादव का वेयरहाउस था, जहां वह बदरपुर से सांप लाकर रखता था. बताया जा रहा है कि इस गांव से सिंगर फाजिलपुरिया का भी नाता है. हालांकि नोएडा पुलिस इस पर कुछ भी बोलने से बच रही है. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद राहुल को कड़ी सुरक्षा के बीच लुक्सर जेल भेज दिया गया.
रिमांड के दौरान एल्विश और राहुल का नहीं हुआ आमना-सामना
दावा है कि पूछताछ के दौरान राहुल ने पुलिस को बताया कि कुछ सांप बदरपुर के गांव में नहीं मिलते हैं. उनको राजस्थान, झारखंड और अन्य राज्यों से लाकर इस गांव में रखते थे. राहुल ने बताया था कि उसने अधिकतर पार्टी फाजिलपुर गांव में की. फरीदाबाद स्थित गांव में सांप रखने से ट्रांसपोर्टेशन के दौरान पुलिस और वन विभाग का खतरा नहीं होता है.
रिकवर किए गए दोनों अजगर वन विभाग को सौंप दिए गए हैं. इनका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और जंगल में छोड़ा जाएगा. सांपों का जहर राहुल के गिरोह के लोग निकालते थे. इस मामले पर एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आप को बता दे कि पुलिस अब कानूनी रूप से सपेरों को पूछताछ के लिए अब रिमांड पर नहीं ले पाएगी.
नहीं हुआ एल्विश और राहुल का आमना-सामना