दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस रिमांड पर लिए गए आरोपी सपेरे की निशानदेही पर फरीदाबाद के गांव से दो कोबरा बरामद - ADCP Shakti Mohan Awasthi

Elvish Yadav Case: नोएडा पुलिस ने रिमांड पर लिए गए आरोपी सपेरे राहुल की निशानदेही पर फरीदाबाद के गांव से दो कोबरा बरामद किए हैं. शुक्रवार दोपहर 12 बजे राहुल की पुलिस कस्टडी समाप्त हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 17, 2023, 7:35 PM IST

दिल्ली/नोएडा: रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोप में घिरे यूट्यूबर एल्विश यादव प्रकरण में जेल भेजे गए सपेरे राहुल की एक दिन की पुलिस कस्टडी शुक्रवार दोपहर 12 बजे समाप्त हो गई. इन 24 घंटों में नोएडा पुलिस आरोपी राहुल को अपने साथ हरियाणा के फरीदाबाद स्थित एक गांव लेकर गई थी. वहां से पुलिस ने दो सांप रेस्क्यू किए. ये सांप रेव पार्टी में ले जाने के लिए यहां तस्करी करके लाए गए थे.

सूत्रों ने बताया कि गांव में राहुल यादव का वेयरहाउस था, जहां वह बदरपुर से सांप लाकर रखता था. बताया जा रहा है कि इस गांव से सिंगर फाजिलपुरिया का भी नाता है. हालांकि नोएडा पुलिस इस पर कुछ भी बोलने से बच रही है. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद राहुल को कड़ी सुरक्षा के बीच लुक्सर जेल भेज दिया गया.

रिमांड के दौरान एल्विश और राहुल का नहीं हुआ आमना-सामना

दावा है कि पूछताछ के दौरान राहुल ने पुलिस को बताया कि कुछ सांप बदरपुर के गांव में नहीं मिलते हैं. उनको राजस्थान, झारखंड और अन्य राज्यों से लाकर इस गांव में रखते थे. राहुल ने बताया था कि उसने अधिकतर पार्टी फाजिलपुर गांव में की. फरीदाबाद स्थित गांव में सांप रखने से ट्रांसपोर्टेशन के दौरान पुलिस और वन विभाग का खतरा नहीं होता है.

रिकवर किए गए दोनों अजगर वन विभाग को सौंप दिए गए हैं. इनका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और जंगल में छोड़ा जाएगा. सांपों का जहर राहुल के गिरोह के लोग निकालते थे. इस मामले पर एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आप को बता दे कि पुलिस अब कानूनी रूप से सपेरों को पूछताछ के लिए अब रिमांड पर नहीं ले पाएगी.


नहीं हुआ एल्विश और राहुल का आमना-सामना

रिमांड पर लिए गए राहुल और एल्विश का पुलिस आमना-सामना नहीं करवा पाई है. पुलिस अधिकारियों ने पूर्व में दावा किया था कि राहुल को रिमांड पर लेकर एल्विश और उसका आमना-सामना कराया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक अभी तक की जांच के दौरान पुलिस को एल्विश के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. पुलिस तकनीकी सबूत और सर्विलांस के आधार पर एल्विश और फाजिलपुरिया की संलिप्तता के बारे में सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है.

राहुल की निशानदेही पर पुलिस ने जो रजिस्टर बरामद किया है, उसमें कई नाम व पते कोड भाषा में हैं. पुलिस इसे डिकोड कर रही है. एल्विश यादव के खिलाफ सीधे तौर पर कोई ठोस सबूत पुलिस के हाथ अभी तक नहीं लगा है. मोबाइल की कॉल डिटेल में भी सपेरों से एल्विश का सीधा संपर्क सामने नहीं आ पा रहा है. एल्विश यादव व फजिलपुरिया इस प्रकरण को लेकर अपने वकीलों के संपर्क में हैं.

ये भी पढ़ें: 1 दिन की रिमांड पर मुख्य आरोपी सपेरा, पुलिस को मिल सकते हैं कई अहम सबूत

ये भी पढ़ें: Snake venom case: लाल डायरी खोलेगी एल्विश का राज, सपेरों को दोबारा रिमांड पर लेगी नोएडा पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details