नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल थाना इलाके में एक बैंक्वेट हॉल के सेफ्टी टैंक में डूबने से 2 सफाईकर्मी की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जहरीली गैस से दो सफाईकर्मियों की मौत
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान लोकेश और प्रेम चंद्र के तौर पर हुई है. बीती रात 10 बजे के आसपास पटपड़गंज इंडस्ट्रियल थाना इलाके के पर्ल ग्रांड बैंक्वेट हाल की सेफ्टी टैंक की सफाई के इलाके इलाके के ही दो सफाई कर्मी को बुलाया गया था.