नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा में जमीन के 4 करोड़ के मुआवजे के लिए बड़े भाई की हत्या करने के आरोपी भाई को बिसरख पुलिस ने गुरुवार को गैलेक्सी वेगा गोल चक्कर से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने लोहे की रॉड (गेंदाला) आला कत्ल भी बरामद कर लिया है. आरोपी ने लोहे की रॉड से पीटकर भाई की हत्या कर दी थी.
बिसरख थाना पुलिस ने अपने बड़े भाई अनिल नागर की हत्या करने के आरोपी छोटे भाई कपिल नागर को गिरफ्तार किया है. आरोपी कपिल नागर ने अपने दूसरे भाई ओमकार के साथ मिलकर अनिल को लोहे की रॉड से पीटकर घायल कर दिया था, इलाज के दौरान अनिल की मौत हो गई. मृतक की पत्नी के साथ भी मारपीट की गई थी जिससे उसके हाथ में फैक्चर आ गया है. इन लोगों को कुछ दिन पहले ही चार करोड़ रुपये का मुआवजा मिला था. उसी के बंटवारे को लेकर इनके बीच में विवाद हुआ था.
बिसरख थाना क्षेत्र के रोजा याकूबपुर गांव की में 11 नवंबर को अनिल नागर (50) की उसके छोटे भाई ओमकार नागर और मुख्य आरोपी कपिल नागर ने रॉड से पीटकर हत्या कर दी. भाई को मौत के घाट उतारने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. इसमें बिसरख पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ओमकार नागर को पहले ही जेल भेज दिया था. गुरुवार को मुख्य आरोपी कपिल नागर को भो पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
नोएडा: मुआवजे की रकम के बंटवारे के विवाद में बड़े भाई की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बिसरख थाना पुलिस ने जमीन के मुआवजे के लिए अपने बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी दूसरे भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस छोटे भाई ओमकार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद की डासना जेल के 140 बंदियों में हुई HIV की पुष्टि, रखे गए हैं अलग
थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि अनिल के पिता के पास 50 बीघा से अधिक जमीन थी. उन्हें करीब चार करोड़ रुपये मुआवजे में मिले थे. इसके बंटवारे को लेकर ही इनके बीच विवाद शुरू हो गया. कुछ दिन पहले ही मुआवजे के एवज में 2200 मीटर प्लॉट भी मिला था. उसको लेकर भी इनके बीच विवाद था. थाना प्रभारी का कहना है कि मुआवजे के बंटवारे को लेकर बड़े भाई की हत्या की साजिश कर्ता छोटे भाई कपिल नागर को पुलिस ने गैलेक्सी वेगा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस छोटे भाई ओमकार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
ये भी पढ़ें :Shraddha murder case: आरोपी आफताब की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी कोर्ट में पेशी