नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके का है. शुक्रवार रात खाना खाने के बाद आइसक्रीम खाने के लिए निकले दो भाइयों पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. आस-पास मौजूद लोग आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश में उसके ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.
घायल की पहचान 20 वर्षीय राहुल और 19 वर्षीय सोनू के तौर पर हुई है. दोनों दयालपुर थाना क्षेत्र के बृजपुरी गली नंबर 5 के ही रहने वाले हैं. सोनू राहुल की बुआ का बेटा है. शुक्रवार रात खाना खाने के बाद राहुल और सोनू आईसक्रीम खाने के लिए जा रहे थे, तभी बृजपुरी गली नंबर 7 में किसी बात को लेकर राहुल का जैद नाम के लड़के से कहासुनी हो गई. जैद ने चाकू निकाल कर राहुल के पेट मे घोंप दिया. बीच बचाव करने पर जैद ने सोनू को भी घायल कर दिया. सोनू के बांह पर चाकू लगा है. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने जैद को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा.
राहुल और सोनू को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां राहुल की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे आईसीयू में रखा गया है, जबकि सोनू की हालत खतरे से बाहर है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. इसके बाद क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से घटनास्थल की जांच कराई गई. पीड़ित और आरोपी एक ही गली में रहते हैं.
डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फरार आरोपी की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया. जो लगातार उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही घटना की वजह का पता चल पाएगा.