नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः हिंडन नदी में महिला का शव बरामद होने के मामले का इकोटेक 3 पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने मृतक महिला के दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक दोनों सगे भाइयों ने ही उसकी गला दबाकर हत्या की थी और उसके शव को हिंडन नदी में फेंक दिया था. हत्या के बाद भाइयों ने अपनी बहन की सूरजपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र में 13 मार्च 2023 को हिंडन नदी में एक महिला का शव मिला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या का खुलासा हुआ. वहीं सूरजपुर थाना में आरोपी भाई सरताज ने अपनी बहन की गुमशुदगी दर्ज कराई थी और उन्होंने आशंका जताई कि हिंडन नदी में जो शव मिला है, वह उनकी बहन का ही है. इसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की. जांच के बाद पुलिस ने महिला नगमा के दोनों सगे भाई ककराला निवासी शाहरुख और सरताज को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि 13 मार्च को ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के हिंडन नदी में एक महिला का शव मिला था. प्रथम दृष्टया महिला की हत्या कर शव वहां पर फेंके जाने की आशंका थी, जिसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस से की गई शिकायत में सरताज ने बताया कि नगमा की शादी साजिद से की गई थी. साजिद कबाड़ का काम करता है और वह इस समय मसूरी में रह रहा है. जब पुलिस ने सरताज से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी बहन का चाल चलन गलत था. उसने अपनी इज्जत बचाने के लिए अपने भाई शाहरुख के साथ मिलकर गला दबाकर नगमा की हत्या कर दी और गाड़ी से शव को ले जाकर हिंडन नदी में फेंक दिया.