नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 62 स्थित एक कंपनी में काम करने वाली दो लड़कियों के साथ मनचलों द्वारा छेड़खानी का मामला सामने आया है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस विभाग का कहना है कि महिला सुरक्षा की टीम लगाकर मनचलों की तलाश कर रही है.
दरअसल, नोएडा के सेक्टर 62 में शनिवार सुबह दो लड़कियां अपने काम पर जा रही थी, जहां विपरीत दिशा से अचानक एक बाइक सवार दो युवक आए और उन लड़कियों का पीछा करने लगे. इसके बाद दोनों युवक यहीं नहीं रूके बल्कि दोनों लड़कियों के पीछे हाथ मारने लगे और वहां से फरार हो गए. मामला नोएडा के थाना 58 क्षेत्र का है. पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो नोएडा पुलिस हरकत में आई और पूरे मामले में अलग-अलग टीम गठित कर आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई.