दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में लैप्स हुई पॉलिसी की रकम वापस दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार - ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

Two arrested for cheating: नोएडा में पुलिस ने लैप्स पॉलिसी की रकम वापस दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से स्मार्टफोन व कॉलिंग डेटा सहित कई सामान बरामद किए गए हैं.

Two arrested for cheating
Two arrested for cheating

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 3, 2023, 2:08 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में लैप्स हुई बीमा पॉलिसी की रकम वापस दिलाने और लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर फेज वन थाने की पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरोह के सरगना ने 15 दिन पहले ही सेक्टर दो में कॉल सेंटर का सेटअप तैयार किया था. आरोपियों के कब्जे से दो स्मार्टफोन, चार कीपैड फोन, कॉलिंग डेटा और नकदी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है.

एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपियों की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी रोशन कुमार और सुमंत कुमार के रूप में हुई है. रोशन गिरोह का सरगना है और वह दिल्ली के उत्तमनगर में संचालित फर्जी कॉल सेंटर में काम कर चुका है. वहां से जेल जाने के बाद जब वह बाहर आया, तो उसने सेक्टर दो में अपने साथी के साथ यह कॉल सेंटर खोल लिया. दोनों मिलकर अब तक लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक दोनों ठग ऐसे लोगों की तलाश करते थे, जिन्होंने अपनी बीमा पॉलिसी को बीच में ही छोड़ दिया हो. ऐसे लोगों को आरोपी पॉलिसी में जमा की गई राशि को ब्याज समेत वापस दिलाने की बात कहकर अपने झांसे में लेते थे. वहीं जिनको लोन की जरूरत होती थी वे उन्हें ये लोग बैंक कर्मी के रूप में कॉल करते थे. जब कोई व्यक्ति इनके झांसे में आ जाता था तो उससे ये फीस आदि के नाम पर ठगी करते थे. इनमें से रोशन का आपराधिक इतिहास भी रहा है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: रेलवे लाइन के ट्रांसफार्मर से कॉपर चोरी करने वाले आरोपी को आरपीएफ ने पकड़ा, जांच शुरू

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आगामी महीनों में गिरोह में उन युवकों को जोड़ने की योजना थी, जो बेरोजगार थे और नौकरी की तलाश में थे. गिरफ्त में आए आरोपियों की ठगी में बराबर की हिस्सेदारी होती थी. ये लोग सोशल मीडिया पर विज्ञापन डालकर भी आरोपी लोगों को अपने जाल में फंसाते थे.

यह भी पढ़ें-नकली नंबर प्लेट लगा कर वाहन बेचने वाला ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details