नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में सितंबर माह में एक कर्नल से कार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 शातिर बदमाशों को शनिवार को थाना फेज टू पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कुलेसरा के पास से गिरफ्तार (Two accused of robbing a vehicle arrested) किया गया. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी गई कार सहित तमंचा, कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है. इन्होंने यह कार बीते 23 सितंबर को कार लूटी थी.
बताया गया कि आरोपियों के नाम गाजियाबाद के खोड़ा निवासी रोशन मिश्रा और विजयनगर निवासी अनिल कुमार हैं. इनमें से अनिल के ऊपर एनसीआर क्षेत्र में करीब दर्जनभर मामले दर्ज हैं. वहीं रोशन पर गैंगस्टर सहित आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. ये लोग चार पहिया वाहनों में सवारी बनकर बैठते थे और चालक की आंखों में लाल मिर्च डालकर गाड़ी लूट लेते थे. इनके पास से लूटी गई कार, 2 अवैध देशी तंमचे 315 बोर तथा 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. दोनों ही शातिर आपराधी बताए जा रहे हैं.