नई दिल्ली/ नोएडा: बिसरख पुलिस ने अम्रपाली ड्रीम वैली के निर्माणाधीन साइट की लिफ्ट में हुए हादसे में फरार चल रहे फिनसिंग फोरमैन और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया. लिफ्ट के गिरने से हुए हादसे में आठ लोगों की जान चली गई थी. मामले में कंस्ट्रक्शन कराने वाली कंपनी के जीएम सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. नामजद में से दो आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
क्या था मामला:ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत अम्रपाली बिल्डर के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट की निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट अचानक से टूट कर गिर गयी थी. उस वक्त लिफ्ट में 9 मजदूर सवार थे. लिफ्ट टूटने के बाद जैसे ही वह नीचे गिरी उसमें से नौ लोग घायल हो गए. इनमें से इलाज के दौरान आठ लोगों की मौत हो गई थी.
बिसरख पुलिस ने बताया कि 15 नवंबर को अम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन साइट टेकजॉन 4 में सी ब्लॉक के टावर नंबर 12 पर 14वीं मंजिल से पैसेंजर लिफ्ट अचानक से गिर गई. आठ लोगों की मौत हो गई और एक की स्थिति अभी भी गंभीर है. मामले में बिसरख पुलिस ने साइट पर गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के जीएम सहित नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. मामले को लेकर पुलिस ने दो जीएम सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मंगलवार को पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के फिनशिंग फोरमैन मनोज कुमार माधव व सुपरवाइजर बोए लाल पासवान को कंस्ट्रक्शन साइड पर बनी झुग्गी के पास से गिरफ्तार किया है.