दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नकली नोट छापने वाले दो शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध गांजा सहित अन्य सामान बरामद

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 300 ग्राम अवैध गांजा और नकली नोट समेत कई चीजें बरामद की हैं.

DCP Central Zone Ram Badan Singh
DCP Central Zone Ram Badan Singh

By

Published : May 7, 2023, 8:04 PM IST

डीसीपी सेंट्रल जोन राम बदन सिंह

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोए़डा मेंसूरजपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो ऐसे शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो नकली नोट छापने के साथ गांजा बेचते थे. पुलिस ने इनके पास से नकली नोट, करेंसी बनाने में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण, एक मोटरसाइकिल और 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है.

दरअसल, सूरजपुर पुलिस जिला न्यायालय के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जब उसे रोककर तलाशी ली, तो उसके पास से 300 ग्राम अवैध गांजा और नकली नोट बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ प्रिंटर के द्वारा नकली नोट छापता है और बाजार में धोखे से चला देता था.

डीसीपी सेंट्रल जोन राम बदन सिंह ने बताया कि सूरजपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर उसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान जौनपुर निवासी साहिल कुमार उर्फ सुंदर के रूप में हुई, जो वर्तमान में सूरजपुर में रहता है. वहीं उसका साथी कानपुर निवासी शालू भी वर्तमान में सूरजपुर में रहता है. पूछताछ में एक उसके एक अन्य साथी की भी जानकारी हुई, जिसका नाम मोनू है और वह वर्तमान में बाइक चोरी के मामले में जेल में बंद है.

यह भी पढ़ें-Crime In Ghaziabad: अकाउंट की नौकरी छोड़ शुरू की गांजा तस्करी, मोटी कमाई के लालच ने पहुंचा दिया जेल

डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 हजार रुपए की कीमत का 300 ग्राम अवैध गांजा, 6 हजार रुपए के नकली नोट, सौ रुपये के दो नकली नोट भी बरामद किया गया है, जिसकी मदद से ये नोट छापते थे. साथ ही इनके पास से एक कलर प्रिंटर और पेपर के साथ स्याही की डिब्बी भी बरामद की गई है. इनमें से साहिल कुमार पर 3 वह शालू पर एक आपराधिक मामला दर्ज है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने चोरी के मामले में दो बदमाशों को दबोचा, हाल ही में जेल से हुआ था रिहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details